Zelio X Men electric scooter की लॉन्चिंग हो चुकी हैं, जिसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर के सारे फीचर्स खुल के सामने आ रहे हैं और ऐसे फीचर्स इस स्कूटर में दिए गए हैं जो अभी तक किसी भी स्कूटर में नहीं आये हैं | अगर आप काम बजट में एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो Zelio X Men स्कूटर खरीद सकते हैं | मार्केट में इसकी लॉन्चिंग के साथ ही लोगो ने इसमें काफी इंटरेस्ट दिखाया हैं | तो आईये हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में साड़ी जानकारी देते हैं |
Zelio X Men electric scooter फीचर्स
ज़ेलिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर के चुनिंदा फीचर्स हम आपको बताने जा रहे हैं | लेकिन साथ ही आपको ये भी बता देना चाहते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने OLA को सीधे-सीधे टक्कर दी हैं | तो हम इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स पर एक नज़र घुमा लेते हैं –
- Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे शानदार फीचर, इसमें रिवर्स गियर दिया गया गया हैं जो किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहली बार देखने को मिलेगा |
- इसमें पार्किंग स्विच के साथ ऑटो रिपेयर स्विच भी दिया गया हैं, ये फीचर भी आप किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहली बार देखेंगे |
- डिजिटल डिस्प्ले और USB चार्जिंग जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं |
- Hydraulic Shock Absorber और Central Locking जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे |
Zelio X Men electric scooter Price
साथियो अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की ओर नज़र घुमाये तो ये तकरीबन 64 हजार 785 रूपए हैं | लेकिन आप इसको किश्तों में आप खरीदना चाहते हैं, तो हर महीने की 4,983 रूपए की EMI के साथ आप इसको घर ले जा सकते हैं | आपको और जरुरी बात बताना चाहेंगे की electric scooter पर बहुत से ऑफर चल रहे हैं, आप अपने पास के शोरूम पर जाके जरूर इसके ऑफर के बारे में पूछे |
Zelio X Men electric scooter बैटरी
हम अगर बात करे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसकी बैटरी रेंज 80 KM से ज्यादा की हैं | साथ ही इसमें 60V / 32AH लीड-एसिड बैटरी लगायी गयी हैं | इसकी बैटरी चार्ज होने में 7 से 8 घंटे लेती हैं | साथ ही सिटी में चलने के हिसाब से ये Zelio X Men बहुत ही शानदार स्कूटर हैं |
Zelio X Men स्पेसिफिकेशन
Model Type | Zelio X Men |
Fuel Type | Battery |
Battery Range | 80 KM + |
Reverse Gear | Yes |