Hero Splendor Electric bike launch date की बात करने से पहले आपको बताना चाहेंगे भारत में आज हर घर में स्प्लेंडर जैसी शानदार और बेहतर माइलेज देने वाली बाइक होती ही हैं, आज के समय में बड़े से बड़े ब्रांड मार्केट में अपनी बाइक लांच कर रहे हैं लेकिन स्प्लेंडर आज भी 40 % से ज्यादा भारतीयों की पहली पसंद हैं उसी को देखते हुए हीरो स्प्लेंडर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक 2024 के अंत तक लांच करने को तैयार हैं जिसका Hero Splendor Electric bike Price और Battery Range से लेकर बाइक के स्पेसिफिकेशन भी बताएँगे |
हीरो की बाइक हो या स्कूटर भारत के मार्केट में हमेशा से अपना रौब जमा कर रखा हैं इसी तरह स्प्लेंडर ने कुछ टाइम पहले ही Hero Splendor Plus XTEC Bike लांच की थी जिसको हमने मार्किट में घूमते दौड़ते हुए देखते हैं | हीरो स्प्लेंडर हमेशा कुछ नया करके मार्किट में अपनी जगह बना कर रखती हैं जिस वजह से आप ध्यान देंगे तो स्प्लेंडर तकरीबन 4 से 5 नए मॉडल हर साल निकालता हैं | इसी तरह अब स्प्लेंडर ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक भी निकाल दी हैं |
Splendor Electric bike फीचर्स
तो अब इस इलेक्ट्रिक बाइक के लांच की बात करे तो दिसंबर 2024 तक लांच होगी | हम दिसंबर की शुरुवात में इसकी लॉन्चिंग मान के चल रहे हैं | अब हम Splendor Electric bike के फीचर्स पर नज़र घुमा लेते हैं –
- बाइक का लुक बिना बदलाव किये स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वर्शन लांच किया जायेगा जिससे लोगो को इलेक्ट्रिक बाइक के साथ अपना पसंदीदा लुक भी मिल पायेगा |
- बाइक की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग हैं जो की सिर्फ 5 घंटे के आसपास बैटरी को पूरी तरह चार्ज करदेगी | आप इससे रात में खाने के टाइम चार्ज पर लगा कर सोते टाइम बंद कर सकते जिससे आपका समय बचेगा |
- डिस्क ब्रेक के साथ एडवांस ब्रैकिंग भी दी जाएगी जिससे बाइक सतुलित रहेगी और इंजन की जगह बैटरी लगायी जाएगी जिससे जगह में कोई दिक्कत नहीं आएगी |
- Hero Splendor Electric bike Price में भी ज्यादा अंतर नहीं आएगा जो हम निचे पढ़ेंगे, हीरो की इस बाइक के लुक में फिनिशिंग टॉचेस भी देखने को मिलेंगे |
- इलेक्ट्रिक बाइक होने की वजह से लाइटिंग की पावर क्षमता बढ़ेगी जिससे रात को बाइक चलने में आसानी होगी |
Hero Splendor Electric bike कीमत
तो अब बात आती हैं Hero Splendor Electric bike Price in India की, भारत में इसकी कीमत 1 लाख 56 हजार से 1 लाख 59 हजार तक होगी | साथ ही इसको लेने के लिए कुछ ही दिनों में बुकिंग भी चालू होने वाली हैं जिसे आप मात्र 10 हजार में बुक कर सकते हैं और बाद में लेने के टाइम पर कुछ पैसे भर कर बाकी किश्तों में दे सकते हैं |
Splendor Electric bike बैटरी
इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी बैकअप का सवाल हैं तो आप बिना सोचा इससे एक लम्बा सफर तय कर सकते हैं आप ये ममन ले के इसकी रेंज 230 किलोमीटर से लेकर 240 किलोमीटर आराम से रहने वाली हैं प्रति चार्ज जो की बहोत ही शानदार हैं, इसकी बैटरी 5 प्रकार की आती हैं जिसमे वाट का अंतर हैं | इसकी रेंज देखते हुए इसकी बिक्री इसके दूसरे मॉडल्स को पछाड़ सकती हैं |
Electric bike Top Speed
- Splendor Electric की टॉप स्पीड आराम से 100 किलोमीटर रहने वाली हैं जिसका कारण हैं 9 किलोवाट घंटे की मोटर पावर होगी |
- लेकिन अगर Hero Splendor Electric bike Price उसके पेट्रोल मॉडल से थोड़ी सी ही महंगी हैं, जिसका फायदा इतनी बढ़िया बैटरी रेंज के रूप में आपको मिलेगा |
Electric bike डैशबोर्ड
- हीरो की इस स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक का डैशबोर्ड पूरी तरह डिजिटल दिया जायेगा |
- आप जानते ही हैं डिजिटल डैशबोर्ड के कितने फायदे हैं लेकिन अगर आप बाइक में अलग से बैटरी लगवा कर उसको इलेक्ट्रिक बनाते हैं तो आपका डैशबोर्ड पुराना वाला ही रहेगा |
Splendor Electric bike स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन्स | डिटेल्स |
Electric Bike Model | Hero Splendor Electric bike |
Fuel Type | Battery Used |
Battery Range | 230 से 240 किलोमीटर / चार्ज |
Charge Time | 4 से 5 घंटे |
Brake Type | Disc Brake |
Display Type | TFT Instrument Cluster |
Top Speed | 100 KM / hr |
Motor Type | 3000 वाट बी एल डी सी |
Electric bike मोटर
- अगर बात Hero Splendor Electric bike Price की और तो ये काम कीमत में शानदार दे रही हैं इसमें 3100 वाट की जानदार मोटर लगायी गयी हैं |
- जो की BLDC वाली श्रेणी की हैं | जी की स्पीड को बढ़ने में एहम भूमिका निभाती हैं |
- साथ ही इसकी मोटर का RPM ही काफी ज्यादा हैं |
Splendor Electric bike वजन
- बाइक का वेट लग भग 125 किलोग्राम के आसपास हैं जो की नार्मल बाइक की टक्कर में कम ही हैं |
- जिसमे आप देखे तो बैटरी का वजन भी शामिल हैं साथ ही आपको ये वजन नार्मल बाइक से काम ही लगने वाला हैं |
Splendor Electric bike सीट
इसकी सीट स्पेस की बात करे तो 3 लोग बाइक पर आराम से बैठ सकते हैं और ये बाइक इतना दम भी रखती हैं की इतना वजन संभल कर बढ़िया पिकअप दे देगी |
Electric bike बॉडी
- अगर बॉडी की और देख तो Hero Splendor Electric bike Price में बॉडी में फिनिशिंग भी बड़ाई जाएगी |
- लेकिन लुक में ज्यादा अंतर नहीं होने वाला | बॉडी में सेम लुक रहने वाला हैं |
- लेकिन पेट्रोल टैंक को बूट स्पेस के तौर पर देखा जा सकता हैं |
FAQs About Hero Splendor Electric bike
What is the Price of Hero Splendor Electric Bike ?
इसकी कीमत कंपनी के अनुसार 1 लाख 56000 से शुरू मानी जा रही हैं | स्प्लेंडर की बिल=के इस कीमत में एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन हैं |
What is the Range of Splendor Electric Bike ?
जी आपकों बताना चाहेंगे इसकी रेंज की बात आती हैं तोह एक शानदार वाली रेंज जो की 230 से 240 KM तक की दे सकती हैं | जो की इस कीमत के हिसाब से पर्याप्त हैं |
Is splendor Electric Bike is Good ?
जी हैं स्प्लेंडर का ये इलेक्ट्रिक मॉडल बहुत ही शानदार हैं | पर्यावरण का भी ख्याल रखती हैं स्प्लेंडर की ये इलेक्ट्रिक बाइक |