What is the top speed of Altroz racer ?
What is the top speed of Altroz racer ? टाटा की कार ब्रांड के नाम से ही बिकती हैं जैसा की सब जानते हैं टाटा अपनी बोहोत सी कार लांच कर चूका हैं जिनमे सेफ्टी का काफी ख्याल रखा जाता हैं | टाटा की Tata Altroz Racer 2024 कार मार्किट में होने जा रही हैं लांच जिसकी लांच तारीख टाटा कंपनी की तरफ से 20 मई 2024 दी गयी हैं, ख़ास बात ये हैं इसके नाम में ही रेसर हैं यानी की रेसिंग कार की तरह ही बनायीं गयी हैं और कमाल के फीचर्स भी दिए गए हैं | टाटा की लगभग सभी कार सेफ्टी के मामले में आगे रहती हैं इससे में इस कार में भी सेफ्टी झन्नाट दी गयी हैं |
Tata Altroz Racer Features
Tata Altroz Racer 2024 की बात करे तोह फीचर्स भर-भर के दिए गए हैं इस मॉडल को काम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला बनाया गया हैं जो की कुछ इस प्रकार हैं –
- कार में सनरूफ दिया गया हैं जो ज्यादतर कार में आजकल दिया जा रहा हैं साथ ही लोगो को खूब पसंद भी आ रहा हैं ज्यादा तर लोग इसको फोटोशूट पर्पस के लिए उसे कर रहे हैं |
- Tata Altroz Racer में मॉडर्न डिस्प्ले दिया गया हैं जिसको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट सपोर्ट करता हैं साथ बटन के द्वारा फंक्शन्स कंट्रोल करने की सुविधा भी दी गयी हैं |
- हाई रेंज वाइट LED Lights जो की दिन में भी साफ़ जलती हुई नज़र आएगी | जिससे आपका सफर रात में काफी आराम से हो पायेगा |
- Altroz Racer में 120 हॉर्स पावर का इंजन दिया गया हैं जो की 170 NM का टार्क पैदा करेगी जिससे इसका पिकअप आलिशान रहने वाला हैं |
- बैक कैमरा के साथ सेंसर्स भी देखने को मिल जाते है जो की कार को Reverse करने में बोहोत हद तक मददगार होते हैं |
What is the top speed of Altroz racer ?
अगर हम बात करे Tata Altroz Racer वैरिएंट की टॉप स्पीड की तो ये 180 किलोमीटर प्रति घंटा हैं जो की एक अच्छी पावर जनरेशन की साफ़-साफ़ निशानी हैं | Tata Altroz Racer आपको आजकल हर जगह घूमती भी दिख जाएगी | इसका सेफ्टी के साथ शानदार लुक इस तरह डिज़ाइन किया गया हैं की इसका पावर जनरेशन और RPM में भी मदद करता हैं |
Tata Altroz Racer 2024 Specifications
Model Type | Tata Altroz Racer 2024 |
Fuel Type | Petrol & Diesel |
Mileage | 22 – 24 KM / Litre |
Safety Rating | 5 – Star |
Tata Altroz Racer Interior & Safety
कार के इंटीरियर कंपनी के अनुसार लोगो को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है साथ ही इसमें सेफ्टी का ख़ास तौर पर ध्यान रखा गया हैं अगर बात इंटीरियर डिज़ाइन की करी जाए तो ये पूरी तरह सेफ और कम्फर्ट देने वाली हैं इसके इंटीरियर में हाई क्लास डिज़ाइन के साथ हैवी लेदर यूज़ हुआ हैं जिससे सीट पर कम्फर्ट और मजबूती बानी रहेगी | सफेट ममें तो टाटा का नाम चलता है उसी तरह इसकी सेफ्टी भी 5 स्टार रेटिंग में शुमार हैं |
Tata Altroz Racer 2024 Price on Road
Tata Altroz Racer 2024 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत देखी जाए तो 8 लाख 50 हज़ार के करीब हैं | अगर ऑन रोड का प्राइज देखा जाए तो ये 10 लाख 30 हज़ार से शुरू हैं | साथ ही कंपनी के ऑफर के मुताबिक आप इस कार को 1 लाख 17 हज़ार डाउन पेमेंट भरके, बाकी बची हुई पेमेंट की किश्त बनवा कर घर ले जा हैं |