मिटटी का मटका जब भी ख़रीदे तो रखे इन बातो का ध्यान, इस तरह का मटका होता हैं बहुत ही बढ़िया | (Matke ka Thanda Pani)
गर्मियों के मौसम में हर कोई मिटटी का मटका खरीदता है लेकिन कुछ ख़ास बाते नहीं जानता, जो उसको खरीदने से पहले ध्यान रखना चाहिए ब|
अगर आप लाल मिटटी का मटका लेते हैं तोह आप ये जरूर ध्यान रखे, कही वो पुराण सुधार किया या जोड़ा गया मटका तोह नहीं हैं |
वही अगर कला मिटटी का मटका लेते हैं तो ध्यान दे कही टायर जला कर तोह उसपर कलर नहीं किया गया क्योकि ऐसे मटके का पानी शरीर के लिए जेहेर समान होता हैं |
मिटटी का मटका लेते टाइम पूछ ले वो इसी साल का बना है या पुराना हैं साथ ही चेक करे उस पर थोड़ा सा उंगलियों को घीसे अगर कलर निकल रहा हैं मतलब पुराना है और वापस कलर किया गया हैं |
कोशिश करे की मिटटी का मटका पतला ही हो जिससे आपको ये फायदा रहेगा की हवा जल्दी अंदर तरफ जाएगी जिससे पानी ज्यादा ठंडा रहेगा |
अभी तक रिपोर्ट कके अनुसार रेट मिलकर बना हुआ मिटटी का मटका नहीं लेना चाहिए | ऐसा देखा गया हैं रेट के मटके में छोटी-छोटी दराडे होती हैं जिससे पानी चूने की न समस्या बानी रहती हैं |