Rajasthan Royals vs Mumbai Indians : टॉस जीतकर राजस्थान ने की थी बोलिंग, प्लान के तहत करी फील्डिंग
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians मैच में बोहित शर्मा पहली बॉल पर ही हुए आउट जिस वजह से नहीं मिल पायी अच्छी शुरुवात
पहले ओवर में ही गिर गए थे 4 विकेट जिस वजह से मुंबई इंडियंस पर आ गया था काफी दबाब , चौथा विकेट गिरते ही कप्तान पंड्या आये जो सिर्फ 34 रन ही बना पाए
हार्दिक पंड्या का विकेट गिरने के बाद लग गयी विकेट्स की झड़ी और बड़ी मुश्किल से मुंबई इंडियंस बना पायी 125 रन 9 विकेट पर
Rajasthan Royals ने बैटिंग करते हुए 2 विकेट जल्दी खो दिए जिसके बाद राजस्थान के स्टार प्लेयर Riyan Parag ने शानदार पारी खेलते जमे रहे और टीम को जीत दिला दी
मुंबई इंडियंस की हार के बाद चिंता में दिखे अनंत अम्बानी और आनंद अम्बानी साथ ही नीता अम्बानी ने मिलकर सचिन तेंदुलकर से की लम्बी बातचीत