नितीश और तेजस्वी साथ-साथ, क्या फिर से बन पायेगी NDA की सरकार ? आज ही क्यों पहुंचे मोदी राष्ट्रपति भवन ?
दिल्ली की फ्लाइट में साथ-साथ नज़र आये तेजस्वी और नितीश 45 मिनट से ज्यादा तक हुई दोनों की बातचीत
खबरों की माने तो फ्लाइट जब तक नहीं चली थी जब तक आगे पीछे बैठे थे नितीश और तेजस्वी, लेकिन प्लेन के चलते ही नितीश ने तेजस्वी को अपने पास बुलाकर बैठा लिया |
आपको अंदर की खबर बताना चाहेंगे | नितीश कुमार इन वजहों से कारण इंडिया अलायन्स में नहीं होंगे शामिल -
अगर बिपक्ष में शामिल होते हैं नितीश और चंद्रबाबू नौयडु तो भी नहीं बन पायेगी बहुमत वाली सरकार, अगर ये दोनों इंडिया अलायन्स में शामिल होते हैं तोह भी इंडिया अलायन्स के पास नहीं हो पायेगी 272 सीट, ये आकड़ा 265 के अंदर ही रहेगा |
वही आज नरेंद्र मोदी ने सौपा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को इस्तीफ़ा, आज शाम 4 बजे से होगी NDA की बैठक |
बैठक में मौजूद रहेंगे दिग्गज नेता, जिसमे साफ़ तौर पर मंत्रिमंडल के विस्तार पर बात होगी | नितीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू रखेंगे अपनी-अपनी मांगे |
8 जून को तीसरी बार प्रधान मंत्री पद की शपथ लेने नरेंद्र मोदी, भारत मंडपम में ले सकते हैं शपथ |
7 जून को संसद दल की बैठक मोदी चुने जायेंगे 3 बार प्रधानमंत्री नेता के तौर पर |