Dewas Tekri Darshan : माँ तुलजा भवानी और माँ चामुण्डा के इस पवित्र स्थान की ख़ास बाते जानिये |
नवरात्री में देवास टेकरी दर्शन के लिए रोजाना 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु आते हैं
माँ के दर पर आने वाले भक्तो के लिए हर प्रकार की सुविधाएं, उसी प्रकार जो भक्त चलने ,में असमर्थ हैं उसके लिए यहाँ पर रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा चुकी हैं
Dewas Tekri Darshan करने आते हैं आप तो माँ की आरती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं माँ की आरती सुबह 5 से 6 बजे के बीच होती हैं और शाम को अँधेरा होने के पश्चात होती हैं
माँ तुलजा भवानी (बड़ी माता) और माँ चामुण्डा (छोटी माता) के आपको नवरात्री के 9 दिनों में आपको हर दिन अलग रूप देखने को मिलता हैं, माँ के दर्शन मात्रा से ही आपके विचलित मन में शान्ति होने लगती हैं
आपको बताना चाहेंगे देवास टेकरी दर्शन करने आये श्रद्धालु उल्टा साथिया बना कर माँ से मन्नत करते हैं, तो वही कोई घुटनो के बल चल कर माँ के दर पर माथा टेकता हैं
Dewas Tekri Darshan के लिए मुख्य रूप से चार द्वार बनाये जा चुके हैं जिसमे ज्यादातर लोग शंख द्वार से माँ के दर्शन का लाभ लेते हैं, साथ ही देवास टेकरी का विकास कार्य जारी हैं |
Dewas Tekri Darshan में आपको माँ अन्नपूर्णा और खो-खो माँ का आशीर्वाद के साथ-साथ दर्शन भी मिल जाते हैं
आपको बताना चाहेंगे, नवरात्री के समय देवास में महाप्रसादी वितरण के साथ-साथ बड़े-बड़े भंडारे करवाए जाते 9 दिन तक रहते हैं और माँ के यहाँ से कोई भी भक्त बिना प्रशादी ग्रहण किये बिना नहीं जाता
इस नवरात्री Dewas Tekri Darshan करने जरूर आये और माँ का आशीर्वाद ले | टेकरी दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से माँ आशीर्वाद लेने आते हैं |
देवास टेकरी दर्शन के लिए माँ के दर पर लोग दूर-दूर से आते हैं, नवरात्री तौर पर होती हैं की देवास में माताजी के भक्तो की भीड़ उमड़ जाती हैं |
आप देवास टेकरी के दर्शन के लिए बुजुर्गो को भी ला सकते हैं जिनके लिए रोपवे की ख़ास सुविधा की गयी हैं |
बहार से आये भक्तो के लिए भोजन प्रशादी भी उपलब्ध कराई गयी हैं , जिससे यहाँ पर बहार से आने वालो श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना न करना पड़े |
समय के साथ माता रानी का रूप बदलता दीखता हैं माँ के दर पर जो भी आ जाता हैं उससे माँ आगे का रास्ता दिखाती हैं जिससे भक्तो के रुको हुए काम पूरे होते हैं |
Dewas Tekri Darshan में आपको बताना चाहेंगे की आप दर्शन करने कभी भी आ सकते हैं यहाँ 12 महीने दर्शन चालू रहते हैं तोह टेकरी आये आप और माँ का आशीर्वाद प्राप्त करे