New launch Electric Scooter in India : जैसा की आप सब जानते हैं 2024 मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी बोलबाला रहा हैं उसी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी मार्किट में खूब गर्मी मचाई | जिसमे हम आपको वो 4 चार स्कूटर बताएँगे जिनका मार्केट में रहा बोलबाला पहले से हुई बुकिंग के साथ-साथ ही पहले दिन ही ये स्कूटर्स की हुई गजब की खरीदी |
वैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर आज के टाइम पर एक बोहोत ही बढ़िया विकल्प बन चूका हैं साथ इसका फ्यूल का कोई खर्चा नहीं हैं उसके साथ नए-नए चकाचक फंक्शन्स भी मिल जाते हैं जिस वजह से कम उम्र के लड़को से लेकर ज्यादा उम्र वालो अंकल तक में इसका क्रेज हैं, तो आईये वो 4 स्कूटर के बार में जानते हैं –
1. Bajaj Chetak Electric Scooter
New launch Electric Scooter in India में Bajaj Chetak Electric Scooter शामिल हैं बजाज के इस चेतक मॉडल ने लांच के साथ ही मार्किट में फैला दी थी गर्मी | इस के पहले दिन ही बिक गए थे 2490 स्कूटर जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बिकना बड़ी बात हैं, आप जानते है की बजाज की प्लेटिना बाइक से लेकर पल्सर तक का बोलबाला हैं उसी तरह बजाज चेतक स्कूटर भी रही डिमांड में, आईये जानते है इसके जरुरी फीचर्स-
- बजाज चेतक स्कूटर बैटरी पर चलती हैं जिससे पर्यावरण को कसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं पहुँचता हैं |
- अपडेट वर्शन के साथ डिजिटल डैशबोर्ड भी बजाज चेतक स्कूटर में देखने को मिल जाता हैं |
- डिजिटल होने की वजह से आप बजाज चेतक में गाने सुन सकते हैं, इसको सीधे-सीधे आप अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं |
- साथ ही बजाज की इस चेतक स्कूटर में एंटीक लुक देखने को मिल जाता हैं |
Bajaj Chetak Electric Scooter Specifications
Model Type | Bajaj Chetak Electric Scooter |
Scooter Price | 1 लाख 49 हजार 880 /- |
Fuel Type | Battery |
Battery Range | 132 से 138 KM / चार्ज |
2. TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter का स्मार्ट वर्शन 2024 में लांच किया गया हैं | आप जानकारी के लिए बता दे की TVS का पेट्रोल स्कूटर ने भी मार्किट में दबदबा जमाया था | उसी तरह TVS iQube स्मार्ट स्कूटर की भी बात ही अलग हैं | New launch Electric Scooter in India में TVS का iQube Electric Scooter भी शामिल हैं | आईये नज़र डालते है इसके उन्दा फीचर्स पर –
- तो जिस तरह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में डैशबोर्ड दिए जा रहे हैं उसी तरह TVS iQube Electric Scooter में भी डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया हैं |
- TVS iQube Smart में ABS जैसे Disc Brake दिए गए हैं जो की सेफ्टी को बढ़ाते हैं |
- GPS जैसी शानदार फीचर सुविधा TVS के इस iQube Electric Scooter में दी गयी हैं |
- Heavy लाइट्स से लैस ये स्कूटर रात में चलाने के लिए सेफ हैं |
TVS iQube Electric Scooter Specifications
Model Type | TVS iQube Electric Scooter |
Fuel Type | Battery |
Scooter Price | 1 लाख 21,700 /- |
Battery Range | 110 से 112 KM / चार्ज |
3. Okaya Faast F2T Electric Scooter
अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों टक्कर देने आ गया हैं Okaya Faast F2T Electric Scooter जो की New launch Electric Scooter in India में शामिल हो चुका हैं Okaya के इस स्कूटर में 4 से 5 कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं | आप इस स्कूटर को 6 हजार से भी कम के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं | बाकी बचे हुए पेमेंट की आप किश्त अबंधवा कर ये स्कूटर के मालिक बन सकते हैं, इस स्कूटर के कुछ बढ़िया फीचर्स जिन पर हम गौर करलेते हैं –
- ओकाया के इस Faast F2T Electric Scooter में मोबाइल चार्जिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गयी हैं |
- इस स्कूटर में आपको कम्फर्ट सीट के साथ-साथ एक शानदार फिनिशिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता हैं |
- लाइटिंग के ऊपर बात की जाये तो इसमें वाइट कलर के हैवी बल्ब लगाए गया हैं |
- Faast F2T Electric Scooter में अच्छा बूट स्पेस देखने को मिल जाता हैं |
Okaya Faast F2T Electric Scooter Specifications
Model Name | Okaya Faast F2T Electric Scooter |
Scooter Price | 90 हजार से 1 लाख 21 हजार /- |
Type of Fuel | Battery Type |
Battery Range | 152 से 155 KM / चार्ज |
4. Ampere Nexus Electric Scooter
हाल ही में लांच हुई Ampere Nexus Electric Scooter भी New launch Electric Scooter in India की लिस्ट में हो गयी हैं शामिल | एम्पेयर का नेक्सस वर्शन 30 अप्रैल 2024 को हुआ लांच, जिसकी डिमांड बनी हुई | इसके पहले एम्पेयर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर चूका हैं जिसका मार्केट भी अच्छा रहा | अब नए वर्शन के कुछ अच्छे फीचर्स के बारे जान लेते हैं जो की इस प्रकार होंगे-
- एम्पेयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर की बात की जाए तो ये 3000 वाट से 4000 वाट तक होगी |
- नेक्सस स्कूटर की टॉप स्पीड देखे तो 90 KM / घंटा से ज्यादा की होगी जो की इसको दूसरी स्कूटरों से अलग बनाती हैं |
- इसका बैटरी चार्जिंग टाइम दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले कम हैं जो की सिर्फ 3 घंटे के लगभग हैं |
- दूसरी स्कूटर के टक्कर में इसका डिजिटल डैशबोर्ड में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं |
Ampere Nexus Electric Scooter Specifications
Scooter Model Name | Ampere Nexus Electric Scooter |
Fuel Used | Battery Based |
Battery Range | 135 से 136 KM / चार्ज (approx) |
Scooter Price | 1 लाख 9,700 /- |