आज हम जानेगे सबसे सफल Indian Cricket Coach राहुल द्रविड़ के कोचिंग परसेंटेज के साथ वो वजह जिसने द्रविड़ को टीम इंडिया का सबसे सफल कोच बना दिया | हालांकि द्रविड़ सबसे एक्टिव कोचेस में से एक हैं | इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की ये सबसे बेस्ट कोचेस में से एक हैं, जिनका योगदान टीम को जिताने में उतना ही हैं जितना एक कप्तान का होता है | हलाकि द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम 2023 के वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी जो की रनरअप रही | जिसके बाद 2024 में द्रविड़ ने अपनी कोचिंग कार्यकाल समय ख़तम होते तक भारत को टी20 विश्वकप विजेता बना कर गए |
देखे Indian Cricket Coach (राहुल द्रविड़) की खासियत
जैसा की सब जानते हैं राहुल द्रविड़ काफी मेहनती और शानदार खिलाडी रह चुके हैं | उनके दौर में वो भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं | और आपको बताना चाहेंगे वो टीम इंडिया के पहले इंडिया U19 के कोच भी रह चुके हैं | द्रविड़ अपने दौर के एक बोहोत ही बढ़िया खिलाडी हुआ करते थे जिसमे वो वो वनडे और टेस्ट के बोहोत ही लाजवाब खिलाडी रहे | अगर बात करे इनके एप्रोच की तोह इन्होने टीम इंडिया को बोहोत ही शानदार एप्रोच दी | जिससे हम वर्ल्डकप अपने घर ला सके |
जाने Indian Cricket Coach राहुल द्रविड़ की 5 वजह
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इंडिया ने बोहोत से रिकॉर्ड तोड़े हैं | Indian Cricket Coach की बात करे तोह अभी तक द्रविड़ सबसे अच्छे कोच हैं और उनका विनिंग परसेंट 71.5 हैं | जो की अभी तक किसी भी इंडियन कोच के मुकाबले सबसे अच्छा हैं | अगर द्रविड़ का कोच परफॉरमेंस तीनो फॉर्मेट को अलग-अलग करके भी देखे तोह बोहोत सारे रिकार्ड्स इनके कोच रहते हुए बने हैं | तो अब हम वो 5 वजह जानेंगे जिसके कारण द्रविड़ रहे सबसे सफल कोच –
1. राहुल द्रविड़ की नयी सोच
हमने देखा हैं राहुल द्रविड़ ने जैसे ही कोच की कमान संभाली थी | टीम में बोहोत से बदलाव के साथ हमने नयी गाइडलाइन्स भी देखी | जिसके मुताबिक ही प्लेयर्स को टीम में जगह मिलेगी | साथ ही टीम की हर मीटिंग में अवेलेबल होने के साथ और भी जरुरी मीटिंग्स में शामिल रहना | और जो गाइडलाइन्स है उन सब पर खरे उतरना |
2. पूरी तरह फिटनेस पर ध्यान
ये नई एरा था जिसमे Indian Cricket Coach राहुल द्रविड़ के अनुसार उन्हें खिलाडी पूरी तरह फिट चाहिए | जिसके चलते टीम इंडिया का फील्डिंग स्तर में बोहोत सुधार आया | साथ ही सोच में बोहोत से बदलाव देखने को मिले, जिसमे रन रेट से लेकर हर रन को बचाने का महत्व खिलाडियों को पता चला | और ये भी यहाँ से तय हुआ की जो खिलाडी पूरी तरह फिट होगा उसकी जगह ही टीम में रहेगी |
3. आल राउंडर्स को टीम में जगह
इस एरा में राहुल द्रविड़ के अनुसार कम से कम 2 आल राउंडर्स टीम में होना चाहिए | साथ ही बॉलर को भी थोड़ी बोहोत बैटिंग आना चाहिए | जिससे टीम को और मजबूती मिलेगी | साथ ही किसी भी परिस्थिति में टीम को परेशानी नहीं होगी | इस तरह टीम को काफी मजबूती भी मिली और टीम ने बड़े-बड़े रेकॉर्डस बनाये | और टीम ने तीनो फोर्मट्स में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया |
4. राहुल द्रविड़ (कोच) और कप्तान की एक सोच
कोच द्रविड़ ने आते ही सबसे पहले कप्तान की सोच जानी | वो किस तरह अपनी टीम चाहते हैं, वो किस तरह अपनी टीम का माहोल रखते हैं | क्यों आपको बता दे टीम का माहोल बोहोत मायने रखता हैं | अगर टीम का माहोल लाइट रहेगा तो कठिन परिथितियों में भी प्लेयर्स कूल रहना सीखेंगे | जिससे टीम में बड़े मैच को खेलने में काफी फायदा हुआ हुआ |
5. हर टाइम कोच का अवेलेबल रहना और मीटिंग्स
जी हां, राहुल द्रविड़ के एरा में ये बोहोत बड़ा बदलाव देखने को मिला जिसमे कप्तान और कोच ने किसी भी टाइम मीटिंग्स की और कोच हर समय अवेलेबल रहे | असल बात ये हैं की वो कभी मेहनत से पीछे नहीं हटे | जिसका नतीजा रहा की टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची, वनडे वर्ल्डकप 2023 में फाइनल में पहुंची और टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया को विजेता बना कर विदा ली |
आपको बताना चाहेंगे Indian Cricket Coach के रूप में राहुल द्रविड़ सबसे सफल कोच हैं और साथ ही हमने आपको बताया क्या वजह थी | कि वह इतने ज्यादा सफल कोच रहे | साथ ही टीम के साथ हमेशा से खड़े रहे फिर चाहे वो कप्तान को बुरे टाइम में संभालना हो या टीम को कठिन परिस्थितियों में मैसेज पहुँचाना हो | ये सब टास्क द्रविड़ ने अच्छे से निभाए |