मिटटी का मटका उपयोग करने के ये 4 फायदे, जाने इसके गुण और इसका Super ठंडा पानी | (Mitti ka Matka)

मिटटी का मटका (Mitti ka Matka) : जैसा की साथियो हमारे भारत में पुराने टाइम से मटके का पानी ही पिया जाता हैं | लेकिन आजकल हम देख रहे हैं हर जगह फ्रीज का पानी पिया जा रहा हैं, जिसके बहुत ही घातक परिणाम सामने आ रहे हैं | आपको बताना चाहेंगे की फ्रीज के पानी पीने से हार्ट अटैक, कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें आ रही हैं | साथ ही बहुत से फ्रीज अभी भी पुराने टाइम के यूज़ किये जा रहे हैं जिस वजह से ये वातावरण को भी बहुत हानि पंहुचा रहा हैं | गर्मी में लोग बहुत ज्यादा ठंडा पानी पी जाते हैं जो की हार्ट के लिए बहुत ही नुकसानदेह हैं |

मिटटी का मटका

मिटटी का मटका में गरम पानी की दिक्कत

तो सही बात बताये तो बहुत से लोग मटके को उपयोग करते हैं लेकिन असल में उनके मटके का पानी ठंडा नहीं होता हैं | माना की फ्रीज लोग यूज़ करते हैं लेकिन जो मिटटी का मटका वो भी ठंडा नहीं हो पा रहा हैं जिसकी वजह हमने आपको बताई हैं आप इसपर क्लिक करके देख सकते हैं – मटके का पानी ठंडा कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फ्रीज के नुक्सान और मिटटी का मटका गरम होना

इस गर्मी में सबकी ही मिटटी का मटका, के पानी ना ठंडा करने की दिक्कत आ रही हैं | इसी वजह से लोग ज्यादा मात्रा में फ्रीज का पानी पी रहे हैं, जिसके नुक्सान आप निचे देख सकते हैं –

  • गरम पानी का मटका रहने की वजह मटके की गंदगी हैं और हमने उसे साफ़ करने का तरीका बताया हैं ऊपर क्लिक करके आप देख सकते हैं |
  • अगर फ्रीज के पानी की बात पर आये तो बहुत बड़े नुक्सान आपको झेलना पड़ सकते हैं, इसलिए कोशिश करे फ्रीज का पानी कम से कम पिए |
  • आप कोशिश करे की ज्यादातर मिटटी के मटके का ही पानी पिए जिससे आपकी बॉडी के शरीर का तापमान संतुलित बना रहे |
  • फ्रीज के पानी की वजह से बहुत सी एलर्जी भी हो रही हैं, जो की ज्यादा ठंडा पानी पिने से होती हैं | ज़्यदातर गले का इन्फेक्शन हो रहा हैं |
  • फ्रीज अगर पुराने टाइम के हैं तो उस गैस से पर्यावरण को भी भारी नुक्सान पहुँचता हैं साथ ही आपको भी पहुँचता हैं | पुराने फ्रीज में क्लूयरोफ्लुओरो कार्बन यूज़ होती थी | जो बहुत ही नुक्सानदायक थी |

मिटटी का मटका उपयोग करने के 5 फायदे (Mitti ka Matke ka fayda)

आपने-अपने बड़ी उम्र के लोगो से मिटटी का मटका उपयोग करने के फायदे के बारे में बोहोत सुना होगा, तो आज हम बताते हैं मटके के पानी पीने के फायदे –

1. मटका का ठंडा पानी से बॉडी को कोई नुक्सान नहीं

जी, हां आपको बताना चाहेंगे मटका का पानी से आपको कोई नुक्सान नहीं और साथ ही बॉडी लेवल कर सके इतना ठंडा पानी होगा जिससे सेहत का खतरा भी काम हो जाता हैं |

2. पाचन क्रिया में सहायक मटके का पानी

मिटटी का मटका बहुत गुणकारी होता हैं और आपको बताना चाहेंगे ये पाचन क्रिया में सहायक होता हैं | इसके अलावा आपको इससे एसिडिटी होने के चांस ना के बराबर होते हैं |

3. सेहत के लिए कोई नुक्सान नहीं

मटके के पानी से न तो आपक गला खराब होने की दिक्कत होगी, न ही सीत की दिक्कत, न ही कभी पानी पीने के बाद उलटी आएगी | साथ ही इसका स्वाद भी मजेदार हो जाता हैं | और इसका तापमान इतने कम नहीं होता की आपके शरीर को नुक्सान करे, ये उस लिहाज से भी ये बेहतर हैं |

4. मिटटी का मटका से नहीं होगी डिहाइड्रेशन

ज्यादातर हमने देखा हैं लोग भरी धुप में से आकर ना मिटटी का मटका का बल्कि फ्रीज का पानी पीते हैं जिसका नतीजा सर दर्द, डिहाइड्रेशन (उलटी, दस्त और चक्कर आना) और ठीक तरीके से प्यास न बुझना जिस वजह से बार बार पानी पीने पर भी प्यास भी नहीं बुझना |

Author

  • Karan Kumar Sharma

    He is a Hinglish writer but specially interested in writing about news, He is fond of Bikes and Cars. Now Karan is writing Hindi news as well. karan have more than 3 years of writing experience.

    View all posts

Leave a Comment