Bajaj Pulsar NS400 Price in India on Road
Bajaj Pulsar NS400 : पल्सर इंडिया में एक ऐसी बाइक है जिस पर करोडो लोग जान लुटाते हैं साथ ही बजाज की गाड़ियों का बोलबाला भी हैं इसी बीच बजाज ने 3 मई 2024 को अपनी Pulsar NS400 Bike को लांच कर दिया हैं | जिसकी बुकिंग झमा-झम तरीके से चल रही हैं साथ इस बार के पल्सर के पहले लुक के साथ ही बुकिंग शुरू हो गयी थी | इसके पहले पल्सर अपने कही सारे मॉडर्ल्स लॉच कर चुकी हैं जिसमे उन मॉडल्स ने मार्किट में जम कर तेहेलका मचाया और सबकी पहली पसंद बने, साथ ही Pulsar ने हाल ही में Pulsar Electric Bike भी लांच की थी |
Bajaj Pulsar NS400 Features
भारत में आम तौर पर बजाज की गाड़िया ही बिकती हैं जिसमे माइलेज के मामले में Bajaj Platina 110 और CT100 बोहोत ही शानदार माइलेज देती हैं | Pulsar NS400 Bike के इस नए मॉडल में एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो की इसको दूसरे मॉडल्स के मुकाबले अलग बनाते हैं तो आईये जानते है इसके नई फीचर्स –
- डिजिटल डैशबोर्ड के साथ स्पीड मीटर के अलावा दूसरे और भी फीचर्स दिए गए हैं साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी हैं |
- बाइक में लुक के साथ-साथ आकर्षक डिज़ाइन भी दी गयी हैं जो इसके लुक को और बेहतर बनाती हैं, फ्रंट लुक भी एकतरफा दिया जा रहा हैं
- लाइटिंग रेंज में बढ़ोतरी की गयी है जिससे सीधे-सीधे रात में ड्राइव करने में आसानी रहेगी, साथ मास्क में नई डिज़ाइन के साथ फ्रंट लुक भी जम रहा हैं |
- Pulsar NS400 – 4 से 5 रंगो में उपलब्ध हो सकती हैं, जिसमे शानदार शेड के साथ कलर कॉम्बिनेशन में बनायीं गयी हैं |
- इस बाइक में BS6 2.0 इंजन दिया गया हैं जो बाइक के पिकअप को सपोर्ट करेगा, जिससे कुछ ही सेकंड में ये बाइक टॉप स्पीड प्राप्त कर लेगी |
Bajaj Pulsar NS400 Specifications
Model Name | Bajaj Pulsar NS400 Bike |
Bajaj Pulsar NS400 Top Speed | 154-155 KM / Hr |
Fuel Type | Petrol |
Bajaj Pulsar NS400 Mileage | 44-45 KM / Litre (approx) |
Engine Power | 374 CC (approx) |
Bajaj Pulsar NS400 Brakes & Safety
Bajaj Pulsar NS400 Bike में DISC Brakes दिए गए हैं जिनकी ब्रेकिंग पावर कमाल की हैं, आपको बता दे कि फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों ही ड्यूल चैनल ABS से लैस हैं | जिस वजह से इनकी सेंस्टिविटी भी काफी अच्छी हैं | अगर बात सेफ्टी की करे तो अभी तक कोई रेटिंग्स नहीं आयी है लेकिन जिस हिसाब से गाडी के ब्रेक्स और फीचर्स हैं उसके हिसाब से रेटिंग अच्छी हो सकती हैं |
Bajaj Pulsar NS400 Price in India on Road
Pulsar NS400 Bike की ऑन रोड कीमत की बात करे तो 2 लाख 19 हज़ार के लगभव हो सकती हैं वही अगर एक्स शोरूम की कीमत देखे तो 1 लाख 85 हज़ार हैं | आप इसकी बुकिंग सिर्फ 5 हज़ार देकर कर सकते, बाद में कुछ डाउन पेमेंट देकर किश्तों में आराम से खरीद सकते हैं |
Bajaj Pulsar NS400 Mileage
Bajaj Pulsar NS400 Mileage : अगर बजाज की गाडी के माइलेज की बात करे तो ये 120 CC तक की बाइक्स में बोहोत ही बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाता हैं लेकिन अगर बात नई लॉन्च हुई बाइक Pulsar NS400 Bike की करे तो इसका माइलेज लगभग 44 से 45 किलोमीटर/लीटर माना जा रहा हैं | बाइक की ख़ास बात उसके फीचर्स के साथ उसके पिकअप की भी हैं साथ ही आपको जानकारी देना चाहेंगे की बाइक जबसे लांच हुई हैं इसको क़ाफी पसंद किया जा रहा हैं चाहे फिर वो कोई भी उम्र के लोग हो |
Bajaj Pulsar NS400 colours available in India
NS400 Bike के कलर ऑप्शंस की बात करे तो ये 4 से 5 कलर में उपलब्ध कराई जा सकती हैं | जिसमे ये अभी हाल-फिलहाल 3 कलर में मिल रही हैं, साथ ही इसके पुराने मॉडल्स में लाल और काला कलर बोहोत ज्यादा पसंद किया गया था | जिसको देखते हुए कंपनी ये दोनों कलर को ज्यादा अवेलेबल करवा रही हैं |
Bajaj Pulsar NS400 Engine specs
इसका इंजन की बात करे तो 400 CC का जबरजस्त इंजन वो इस प्राइस में देखने को इंडिया में शायद ही मिले | जैसा की हमने आपको इसके फीचर्स में बताया | उस हिसाब से इसका पिकअप एकतरफा रहने वाला हैं | साथ ही इसके इंजन में बोहोत से बदलाव भी देखने को मिलेंगे जिससे से Pulsar NS400 का टार्क शानदार उत्पन्न होगा |
Bajaj Pulsar NS400 Design
बाइक की डिज़ाइन पूरी सेफ्टी के साथ की गयी हैं आपको बता दे इसमें हाइड्रोलिक से लेकर शोकप तक का पूरा ख्याल रखा गया है जिसके चलते ही पूरी डिज़ाइन का चयन हुआ हैं साथ ही देखने भी कमाल लग रही हैं | अभी बात की जाए तो हर दिन Pulsar NS400 Bike की डिमांड बढ़ती ही जा रही हैं |
Bajaj Pulsar NS400 Booking
वैसे तो NS400 Bike शोरूम में आसानी से मिल जाएगी लेकिन आप इससे ऑनलाइन माध्यम से भी बुक कर सकते है क्यूकी अभी डिमांड काफी ज्यादा चल रही हैं जिस वजह लम्बी बुकिंग लिस्ट भी चल रही हैं |
FAQs about Bajaj Pulsar NS400
What is the real mileage of Pulsar NS400 ?
आपको बताना चाहेंगे इसका रियल माइलेज लगभग 42 किलोमीटर / लीटर का आया हैं जो की कंपनी ने बताया था उससे कुछ ख़ास फर्क नहीं हैं |
How to Book Bajaj Pulsar NS400 Online ?
आप बजाज की इस पल्सर NS 400 को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं |
Is Bajaj Pulsar NS400 launched in india ?
जी हां, साथियो ये भारत में 3 मई को लांच हो चुकी हैं और अब आपको रोड पर चलती हुई नज़र आएगी |