मिटटी के मटके (पानी)  को इन शानदार तरीको से बनाये रखे गर्मी में ठंडा | 

इस जानलेवा गर्मी में हर किसी को मटके का ठंडा पानी पीना पसंद हैं लेकिन हर किसी ज्यादातर लोगो के मटके में पानी ठण्ड नहीं होता, तो हम जानेगे ठंडा पानी बनाये रखने के तरीके 

आज से पहले आपने बहोत से तरीके सुने होंगे जैसे मटके को गिला करे बार-बार या फिर मटके पर कपडा लपेट दे या मटके को पान में डुबो के रख दे |  

लेकिन आज हम आपको एकदम जायज तरीका बताएँगे, जी हां आपको हर 4 दिन में मटका धोना होगा और कैसे धोना होगा वो तरीके जरूर जान ले |  

तो दोने के लिए आपको सबसे पहले ये सब चाहिए होगा -  # निम्बू  # नमक  # खाने का सोडा  # पानी 

आपको पानी में ये सब को अच्छे से मिला लेना हैं उसके बाद इसको खाली मटके के अंदर डाल देना हैं ध्यान रहे आपका हाथ मटके के अंदर  नहीं जाना चाहिए | 

बल्कि इसको सिर्फ मटके में डालकर उप्पर से मटका में पूरा सलूशन घुमाये और 5 मिनट के लिए रख दे | 5 मिनट होते ही मक्ते के ये सलूशन को एक बर्तन में निकाल कर रख दे  दे |

और अब एक साफ़ कपडा ले  और मटके का निकला हुआ पानी जो की बर्तन में रखा था उस पानी में ये कपडा भिगो कर बहार तरफ से मटका पूरा अच्छी तरह मांज ले  और बिना हाथ  डाले 3 से 4 बार पानी से खंगाल ले और बहार से भी पूरी तरह धो ले  |   

मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली Super राजदूत बाइक सिर्फ 25 हजार में, जाने Rajdoot 175 और Rajdoot 350 की ख़ास बाते |

ये करने पर मटके के रोमछिद्र यानी बारीक छेद पूरी तरह खुल जायेंगे जिससे हवा जाएगी और पानी भी ठंडा होगा, 

लेकिनआपको हर 4  दिन में ये करना होगा जिससे मटका ठंडा रहेगा और छेद की सफाई होगी जिससे पानी हवा की वजह बहुत ही ठंडा रहेगा |   

इस तरह आप ठन्डे पानी का मटका करके ठन्डे पानी का आनंद ले सकते हैं और ये करने आपके मटके की सफाई भी बनी रहेगी |