Motovolt e bike : आजकल जैसा हम सब देख रहे इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी चलन उसी तरह हम आपको बता दे की इलेक्ट्रिक इ बाइक्स भी चलन में आ चुकी हैं इस बाइक को टू वे बाइक बोल सकते हैं इसमें पेडल तो दिए ही हैं साथ मे ये इलेक्ट्रिक बाइक की तरह भी चलेगी यानी बैटरी से भी चलेगी | आप इस बाइक को साइकिल की तरह भी यूज़ यानी पेडल से भी चला सकते हैं | इस मोटोवोल्ट ई बाइक के 5600 से ज्यादा से ज्यादा मॉडल बिक चुके हैं |
Motovolt e bike Features
बात मोटोवोल्ट ई बाइक की विशेषताएं की तो जैसा की जाना भी टू वे हैं इसके अलावा बाइक के कुछ और भी फीचर्स हैं जो की कुछ इस प्रकार हैं –
- मोटोवोल्ट ई बाइक चलाने के लिए आपको कोई लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं हैं आप बिना रजिस्टर किया ही इसको खरीद कर इसका आनंद ले सकते हैं |
- इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी रेंज कमाल की हैं जो आज कल की मेहेंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में देखने को नहीं मिलती, निचे हम बताएँगे बैटरी रेंज के बारे में और भी |
- बाइक में एक कन्सिस्टें लुक के साथ आप दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे आप इलेक्ट्रिक बाइक बनाले या साइकिल |
- इसकी बैटरी वाटरप्रूफ के साथ फायरप्रूफ भी हैं यानी आग खतरा नहीं हैं साथ ही बरसात में कोई दिक्कत नहीं देखना पड़ेगी |
- मोटोवोल्ट ई बाइक में स्मार्ट कनेक्टिविटी ऐप दी गयी हैं जिससे चोरी का खतरा नहीं हैं |
Model Name | Motovolt e bike |
Battery Type | Lithium-ion Battery |
Battery Range | 120+ kilometer |
License & Regisration | Not Required |
Motovolt e bike battery
इसके बैटरी चार्ज टाइम को देखा जाए तो कंपनी वो 2 घंटे 40 मिनट बताती जो की काफी फ़ास्ट हैं साथ ही एक बढ़िया रेंज के साथ फायरप्रूफ बैटरी भी देखने को मिल जाती हैं साथ ही आपको बारिश की जरुरत नहीं हैं बैटरी को बाते ध्यान हुए बनाया गया हैं उसके साथ-साथ बैटरी पोर्टेबल भी हैं इसके अलावा आप इसको पेडल से चला कर अपनी फिटनेस पर भी मेहनत कर सकते हैं और साथ ही बच्चे भी ये बाइक चला सकते हैं |
Motovolt e bike Price in India
Motovolt e bike की कीमत की बात करे तो ये 44 हजार 250 रूपए हैं लेकिन आप इसको सिर्फ 1 हजार में बुक कर सकते हैं या फिर 10 हजार का डाउन पेमेंट करके इसको इन्सटॉलमेंट में खरीद सकते हैं जिससे आप इसको आसानी से खरीद सकते हैं |
Conclusion
आपको बताना चाहेंगे ये Motovolt e bike एक बोहोत ही झन्नाट विकल्प हैं इसको 15 से 16 साल के बच्चे भी स्कूल के लिए उसे कर सकते हैं | बैटरी चार्जिंग टाइम भी काफी कम हैं जिससे फ़ास्ट चार्ज की अच्छी सुविधा भी देखने को मिलती हैं साथ ही आपको बताये भारत में इसका चलन काफी देखने को मिल रहा हैं |