Top इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki eVX 2024 के दिसंबर में हो रही हैं लांच, साथ ही मिलेगी 550+ KM तक की Super बैटरी रेंज |
Maruti Suzuki eVX Electric SUV जल्द ही होने जा रही हैं लांच जो की अब तक की सबसे जानदार कार मानी जा रही हैं | मारुती सुजुकी इसके साथ अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रहा हैं | जिस तरह कंपनी ने बताया हैं ये अभी तक की सारी इलेक्ट्रिक कार को पीछे छोड़ देगी | फिर चाहे हम बैटरी रेंज देखले या फिर इसके दूसरे कमाल के फीचर्स | वैसे मारुती ने हमेशा से भारत में अपनी अलग इमेज बना कर राखी हैं मारुती हमेशा से अच्छे फीचर्स के साथ कम कीमत में कार बनाती आयी हैं | उसी तरह मारुती ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच करने की खबर दी हैं |
Maruti Suzuki eVX Electric Features
हम अगर बात करे Maruti Suzuki eVX Electric कार के जरुरी फीचर्स की और तो इसमें हाई ग्रेड मोबाइल कनेक्टिविटी, मल्टिफंक्शन टच, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, डिजिटल एडवांस डैशबोर्ड, स्पीडमीटर के साथ साथ इलेक्ट्रिक स्पीड कंट्रोल बटन जैसे शानदार आलिशान फीचर्स इसमें दिए गए हैं | साथ ही इसमें आटोमेटिक ट्रांस्मिसन के साथ सनरूफ भी दी गयी हैं | अभी थोड़े दिन पहले ही मारुती ने अपनी स्विफ्ट लांच की थी जिसके रिव्यु कमाल के रहे हैं और साथ ही इस कार की बिक्री कमाल रही हैं |
Maruti Suzuki eVX Electric Price
मारुती ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, Maruti Suzuki eVX Electric की कीमत 22 से 23 लाख बताई गयी हैं | मारुती की इस इलेक्ट्रिक कार को 5 seater माना जा रहा हैं | मारुती की कार के शुरू से ही पार्ट्स हर जगह अवेलेबल रहते हैं | आपको भारत में कही भी जायेंगे मारुती के पार्ट्स आसानी से मिल जायेंगे | इसकी खासियत रही हैं ये हमेशा से कम पैसो में अच्छे फीचर्स के साथ सेफ्टी भी अच्छी देती आयी हैं |
Maruti Suzuki eVX Electric Launch Date
तो अब बात लॉन्चिंग की डेट पर आके रूकती हैं, तो Maruti Suzuki eVX Electric की लॉन्चिंग डेट दिसंबर 2024 के दूसरे हफ्ते की मानी जा रही हैं | क्योकि मारुती की इस कार में दिए जा रहे हैं इतने लाजवाब फीचर्स जिस वजह से इसकी लॉन्चिंग स्पेशल बन जाती हैं | लॉन्चिंग केर साथ ही डिस्काउंट ऑफर्स भी आएंगे जिसके लिए आपको हमारे साथ बने रहना होगा | और ज्यादा ऑफर्स के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प के स्पेशल ग्रुप से जुड़ सकते हैं |
Maruti Suzuki eVX Electric Specifications
Model Type | Maruti Suzuki eVX Electric |
Fuel Type | Battery |
Battery Range | 550+ KM |
Sunroof | Yes |
Maruti Suzuki eVX Electric Battery
अब हम सबसे जरुरी बात पर आये जो की इसकी बैटरी रेंज को लेकर हो रही हैं, इसकी बैटरी रेंज 550 किलोमीटर से ज्यादा की होगी | जो की दूसरी साड़ी कार्स को पैसा छोड़ देगी | इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगायी जाएगी जो की 4 व्हील को ड्राइव करेगी जिससे इसका पिकअप शानदार होगा | साथ ही Maruti Suzuki eVX Electric में 60KWh की जबरदस्त बैटरी आयन Li की लगायी जाएगी |